जापान की डोनट रोबोटिक्स कंपनी ने बनाया रोबोटिक फेस मास्क, यूजर की आवाज को टेक्स्ट मैसेज में कन्वर्ट करेगा

0
878
Source: Donut Robotics

जापान की डोनट रोबोटिक्स कंपनी ने रोबोट तकनीक को लागू करके “सी-मास्क” विकसित किया है , यह दुनिया का पहला “स्मार्ट फोन के साथ काम करने वाला स्मार्ट मास्क” है।

यह मास्क न सिर्फ मैसेज ट्रांसमिट करता है बल्कि जापानी भाषा को आठ अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट भी करता है। डोनट रोबोटिक्स (Donut Robotics) ने इसे ‘सी-मास्क’ नाम दिया है । यह स्टैंडर्ड फेस मास्क की तरह चेहरे पर आसानी से फिट हो जाता है। ब्लूटूथ के जरिए यह स्मार्टफोन और टैबलेट से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

यह मास्क न सिर्फ स्पीच को टेक्स्ट मैसेज में कन्वर्ट करता है बल्कि यूजर इससे कॉल भी लगा सकते हैं। मास्क यूजर की आवाज को भी एम्प्लीफाई करने का काम भी करता है ताकि उसकी आवाज दूसरे व्यक्ति को जोर से सुनाई दे।

डोनट रोबोटिक्स के इंजीनियरों को मास्क बनाने का विचार इसलिए आया क्योंकि वह एक ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में थे जो कंपनी को महामारी में भी बचाए रखने में मदद कर सके। डोनट रोबोटिक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव टिसुके ओनो ने कहा, “हमने इस रोबोट को तैयार करने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की और हमने इस तकनीक का इस्तेमाल एक ऐसे प्रोडक्ट बनाने के लिए किया है, जो इस बात को दर्शाता है कि कोरोनोवायरस ने समाज को कैसे बदला है।

कंपनी ने एक फेस मास्क की कीमत $ 40 यानी लगभग 3,000 रखी है । कंपनी ने यह भी बताया कि वे यूजर्स द्वारा डाउनलोड की जाने वाली ऐप के माध्यम से भी सब्सक्राइबर सर्विस द्वारा रेवेन्यू जनरेट किया जाएगा।

डोनट रोबोटिक्स ने कनेक्टेड मास्क का प्रोटोटाइप एक महीने के भीतर तैयार किया। इसके लिए उन्होंने ट्रांसलेशन सॉफ्टवेयर को एडॉप्ट किया जो चेहरे की मांसपेशियों की मैपिंग कर उसे स्पीच में कन्वर्ट करता है। इसे तकनीक कंपनी को कंपनी के ही एक इंजीनियर शुनसुके फुजिबायशी ने एक स्टूडेंट प्रोजेक्ट के लिए चार साल पहले तैयार किया था।

People Crazy Enough to Change the World

वर्तमान में केवल ध्वनि और अक्षर उपलब्ध हैं, लेकिन भविष्य में हम इसे इमेज सिस्टम (एआर, वीआर, आदि) में विकसित करेंगे। यह तेजी से प्रगति कर रहे ऑनलाइन और डिजिटल दुनिया में एक नया संचार उपकरण है।

C -Mask या स्मार्ट मास्क की मदद से सोशल डिस्टेंसिंग का प्रतिनिधित्व – यह विभिन्न स्क्रीन इंटरेक्शन स्थानों पर बड़े स्क्रीन पर स्पीच को ट्रांसलेट और प्रदर्शित कर सकता है।
Source: Donut Robotics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here