Love Yourself
अगर आप जिंदगी में कुछ नया मुकाम हासिल करना चाहते है तो सबसे पहले आप Love Yourself (खुद से प्यार) करने की आदत बना लीजिये क्योंकि जब हम खुद से प्यार करने लगेंगे तो हम अपना बेस्ट रिजल्ट देंगे | क्योंकि स्वयं से प्रेम एक जादुई परिणाम देता है है। इससे हमारी life में बहुत ही Positive बदलाव होने लगेगा। Love Yourself- खुद से प्यार करने से हम स्वंय को बहुत सम्मानजनक महसूस करेंगे, इससे हमारे Body और Mind में एक Miracle (जादुई चमत्कार ) हो जायेगा। प्रेम से जब हमारा ह्रदय भर जाता है तो यह हमें किसी भी दिशा में ले जा सकता है।

कभी भी खुद की आलोचना न करें। जब आप ऐसा करते हैं तो आपके Negative Emotions (नकारात्मक भावना) आपके ऊपर हावी हो जाती है। इसीलिए खुद की आलोचना नहीं बल्कि अपनी काबिलियत को समझे और बढ़ाये।
अपने अंदर किसी प्रकार के डर को जगह न दें। यह डर आपके जीवन की खुशियों और प्यार को समाप्त कर देगा। डर से बड़ा मोह और माया जाल इस दुनिया में कोई नहीं।
समय कभी भी बदल सकता है, सुख-दुख आते-जाते रहते हैं
घृणा और नफरत को अपने जीवन से हटायें क्योंकि जो व्यक्ति अपने मन में घृणा और नफरत रखता है वो अपने आपसे प्यार नहीं कर सकता। कभी भी अपने विचारों में नफरत की भावना उत्पन्न ना होनें दें। अपने शब्दों में कोमलता और विनम्रता रखें।
हमेशा अपने जीवन में आगे बढ़ने के बारे में सोचें और आगे बढ़ते रहें लेकिन इसके लिए चीज सबसे जरूरी है वह है आपका धैर्य , इसलिए हमेशा धैर्य बनाये रखे और खुद पर कार्य करते रहे
जब आपने आप से घृणा का भाव हटा देंगे तब आप दूसरे के प्रति भी दयालु बन जायेंगे।
हमेशा अपनी प्रशंसा करें और अपने आप को शाबाशी भी दें। इससे आपके अंदर Positive Emotions पैदा होंगे
अपनी गलतियों को सही करने के बारे में सोचें न की अपनी गलतयों को भी सही माने।
अपने अंदर Negative Emotions को बिलकुल भी जगह न दे , हमेशा Positive Thinking के साथ कार्य करे