Jokes (चुटकुले-हंसी मज़ाक)

0
636

दोस्तों जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी मजाक (Jokes )भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

Jokes

Jokes: चौधरी साहब …!!

चौधरी साहब सर पर हाथ धरे बैठे थे।
पास से गुज़र रहे उनके मित्र ने पूछा: क्या हुआ भाई?
क्यूँ परेशान बैठे हो? 
चौधरी ने कहा : 2 टन का AC ख़रीदा था।
घर जाकर तौला तो 62 किलो का निकला!

Jokes: Whatsapp ग्रुप…!!

एक माँ अपने सहेली को बता रही थी की
पिछले 3 महीने से मेरा बच्चा इस WhatsApp की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा
सहेली ने पूछा वो कैसे ?
माँ बोली – अरे क्या बताऊँ , तीन महीने पहले ये घर का रास्ता भूल गया था, तो पतिदेव ने मिसिंग लिखकर Whatsapp पर फ़ोटो और पता डाल दिया, 15  मिनट में बच्चा मिल गया
सहेली : फिर क्या हुआ
माँ – वो मेसेज अभी तक अलग अलग ग्रूप पर घूम रहा है और बच्चा जैसे हीं स्कूल के लिए बाहर निकलता है तो कोई न कोई उसे पकड़ कर फिर से घर पर छोड़ जाते हैं
मेरा तो दिमाग़ ख़राब हो गया है|

Jokes:सपनो का सौदागर…!!


कमरे का दरवाजा खोला तो बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।

खटपट से उसकी आंख खुल गई।
चोर ने घबरा कर देखा तो वह लेटे लेटे बोली:-
बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर
इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं।

अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी है
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना।
मगर
पहले मेरे पास आकर बैठो,
मैंने अभी-अभी एक ख्वाब देखा है।
वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता दो।
चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ
और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया।

बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया:-
बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने…
3 बार जोर-जोर से बोला:- *राजू ! राजू ! राजू !!!*

बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई।
जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुआ ?
चोर सोच में पड़ गया। 

इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा राजू  अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी|

बुढ़िया बोली:- बस करो बेटा अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।
चोर बोला:- नहीं-नहीं! मुझे और कूटो, सालों! 

ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
मैं चोर हूँ, सपनों का सौदागर नहीं। 

Lockdown के बाद की जिंदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here