Immunity Booster Products -डर का बाज़ार

0
952

Immunity Booster Products हल्दी वाला दूध, जड़ी बूटी से बना Bread , रेस्टोरेंट मेन्यू में Special Dish , तो बीमारी से लड़ने वाले Energy Drink , ये कोविड-19 दौर की नई Marketing Strategy है।

Immunity Booster Products

Private कंपनियों ने महामारी के संकट में बिक्री बढ़ाने का “Immunity” मंत्र अपना लिया है। यह मंत्र उन्हें आपके दिलो-दिमाग पर कोविड-19 के छाए डर से मिला है। यह डर इतना हावी हो गया है  है कि अकेले गूगल पर Immunity शब्द की Searching  500 फीसदी बढ़ गई है।

E-Commerce कंपनियों से हर तीसरा कस्टमर   Immunity Booster Products (रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाले उत्पाद) खरीद रहा है |

इम्यून सिस्टम को बढ़ने की हरसंभव कोशिश

आज के टाइम में लोगों में बसे डर को भुनाने के लिए कंपनियों ने कमर कस  ली है , अभी तक Corona (Covid-19 ) से लड़ने के लिए लोगो के पास  न तो कोई दवा , न टीका और न ही उचित इलाज, ऐसे में आम आदमी क्या करे। अभी तक हमें विशेषज्ञों की बातें सुनकर यही समझ में आया है, कि आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी “Immunity ” बढ़ाइए। ऐसे में, इसके लिए जो भी संभव हो रहा है, वो हम सभी लोग कर रहे है ।

Immunity Booster Fruits and Vegetables

इस परिस्थितियों में एक इंसान को जो भी विकल्प दिखता है, वह उसके पीछे दौड़ पड़ता  है।” जहां तक Immunity Booster की बात है, तो इस समय पूरी दुनिया में यही मंत्र है कि मजबूत Immunity ही कोरोना से बचा सकती है।

Online Searching की बढ़त

Immunity Booster Products के बढ़ते बाजार की तसवीर गूगल की रिपोर्ट भी साफ करती है। जनवरी से मार्च 2020 के बीच Immunity को लेकर 600 फीसदी Searching बढ़ गई है। आजकल लोग Immunity के लिए गिलोय, काढ़ा आदि की सबसे ज्यादा Searching कर रहे हैं। अकेले Immunity booster drink (गिलोय) की Searching 390 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह काढ़ा की Searching 92 फीसदी तक बढ़ी है। वहीं, विटामिन-सी की Searching 160 फीसदी तक बढ़ गई है। जाहिर है लोगों की बढ़ती रुचि को भुनाने के लिए कंपनियों ने भी अपनी Marketing Strategy बदल दी है।

Immunity Booster Products का बाज़ार

हमारे देश के दो Popular Milk Brand  Amul और Mother Dairy इम्युनिटी प्रोडक्ट Immunity Booster Products बाजार में उतार दिए हैं। मदर डेयरी ने जहां हल्दी वाला दूध बाजार में उतारा है, वहीं अमूल ने भी हल्दी, अदरक और तुलसी वाला दूध बाजार में उतार दिया है। इसी तरह प्रमुख बेकर्स बॉन ने जड़ी-बूंटी वाला ब्रेड बाजार में पेश किया है। जाहिर है, कंपनियों को लग रहा है, कि इस समय ग्राहकों को इन उत्पादों के जरिए न केवल आकर्षित किया जा सकता है, बल्कि अपनी  Branding भी की जा सकेगी।

Covid -19 ,Immunity Booster

वैश्विक महामारी “Covid -19 Pandemic  के दौर में Customers के नजरिए में काफी बदलाव आया है। आजकल लोग Ayurveda Based Immunity Booster Herbal Product  (आयुर्वेद आधारित इम्युनिटी बढ़ाने वाले उत्पादों ) की ज्यादा मांग कर रहे हैं। इस अवधि में प्रमुख ब्रांड च्यवनप्राश की डिमांड में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह शहद की मांग 80 फीसदी बढ़ गई है। हालत यह हो गई कि कुछ समय के लिए इन उत्पादों की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उनकी आपूर्ति करने में दिक्कत आने लगी। Immunity बढ़ाने वाले उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने तुलसी ड्रॉप, आंवला जूस, गिलोय-नीम-तुलसी जूस और एक इम्युनिटी किट भी लांच कर दी है।

Benefits of Yoga

बदला गया विज्ञापन का तरीका

Private कंपनियों ने बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपने विज्ञापन के तरीकों को भी बदला है। मसलन, आइटीसी ने अपने डेयरी ब्रांड आशीर्वाद स्वस्ती को प्रमोट करने के लिए Immunity गाना लांच कर दिया है। इसी तरह packaged drinking water की आपूर्ति करने वाली कंपनी बिसलेरी ने पानी में खनिज को अतिरिक्त रूप से शामिल कर पानी की ब्रांडिंग शुरू कर दी है। वहीं देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने अपने हिट ब्रांड हॉरलिक्स में Immunity Boost  करने वाले खनिज विटामिन सी, डी और जिंक प्लस को शामिल कर उसकी मार्केटिंग शुरू की है। इसी तरह ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कंपनियां प्रमोशन से पीछे नहीं हट रही हैं।

10 Tips for Good Health

Immune System को बेहतर कैसे बनाये |

आजकल कोरोना (“कोविड- 19) महामारी ने हम सभी  को समझा दिया है कि आज के दौर में खान-पान का बहुत महत्व है।अब हमें यह समझना होगा कि केवल दवा खाने से हम सेहतमंद नहीं रह सकते हैं। हमारे शरीर का तंत्र बेहतर खाने से स्वस्थ रह सकता है। हम क्या खाते हैं, क्या पीते हैं, कैसी हमारी Daily Life Routine  है, यह सब रोग Immune System बढ़ाने में काम आती हैं। इसीलिए हमें खाने को दवा के रूप में देखना चाहिए। यानी हमारा भोजन ऐसा होना चाहिए, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखे न कि बीमार करे। समस्या यह है कि अभी ज्यादातर लोगों में खाने को लेकर यह नजरिया नहीं है। Immune Mantra  ऐसे ही खान-पान पर जोर देता है। जो कि पूरी तरह आयुर्वेदिक है। अगर कोई व्यक्ति अपनी जीवनशैली में इस आधार पर बदलाव लाता है, तो निश्चित तौर पर उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी।”

नये बाज़ार की शुरुआत

इस समय एक सवाल जो किसी के भी मन में उठ सकता है कि जब आज के दौर में Immunity पर ही सबका जोर है, तो ब्रांडेड कंपनियों से लेकर दूसरी कई कंपनियां भी बाजार में उतर गई हैं। अकेले Sanitizer बनाने के लिए लगभग 152 नई कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस स्थिति में Product  पर किस तरह भरोसा किया जाये यह एक बड़ा संकट पैदा हो गया है |

अब यह साफ है कि कोविड-19 संकट में Immunity Booster Products का एक Big Market  खड़ा हो गया है। जिसे भुनाने के लिए सभी मैदान में कूद पड़े हैं। अब यह हमारे Government की जिम्मेदारी है कि लोगों में फैले डर का कोई फायदा नहीं उठा पाए  और लोगों तक सही उत्पाद पहुंचे, तभी इस संकट के दौर में हम Corona Virus  के खिलाफ जंग  जीतने में सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here