Pan Card के लिए आवेदन कैसे करें ?

0
109
Pan Card Online Application

Pan Card or Permanent Account Number (पैन या स्थायी खाता संख्या) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है | यह एक unique पहचान पत्र है और इसे भारत में  किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरुरी दस्तावेज माना जाता है|

Pan Card Apply Online

इसे देखते हुए, Pan कार्ड का आपके पास होना आवश्यक है जिसमें 10 अंकों का एक अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है जो Income Tax विभाग  द्वारा जारी किया जाता है।

PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप में बनाया जाता  है जिसे income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की निगरानी में जारी करता है.

आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां, हम इस पर एक नज़र डालते हैं कि आप NSDL और UTIITSL website  के माध्यम से ऑनलाइन मोड का उपयोग करके कार्ड का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

What is Pan card used for?

  1. Bank  में खाता खोलने में
  2. 50,000 के ऊपर की राशि के  लेनदेन में
  3. इनकम टैक्स रिटर्न भरने में
  4. पहचान प्रूफ के तौर मे
  5. लोन लेने में
  6. लोन पर विभिन्न प्रकार की सब्सिडरी पाने में
  7. विदेशी लेनदेन में
  8. सरकारी योजनाओं के लाभ पाने में
  9. विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन भुगतान में

What are the documents required for PAN card?

PAN CARD बनाने और बनवाने के लिए आपको तीन प्रूफ जो इस प्रकार है पहचान प्रूफ (Identity proof), पता प्रूफ (Address proof) तथा जन्मतिथि के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Proof) की ज़रूरत पड़ेंगी।

अब PAN CARD बनवाने के लिए Pan Card Application Form में कुछ Important Documents भी लगाना बेहद महत्वपूर्ण  होता है, जिसके नहीं रहने के कारण हम पैनकार्ड बनवाने से वंचित हो जाते है।

आपको बता दे की PAN CARD के लिए कौन- कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज लगाना जरुरी है।

1. Identity Proof (अपनी पहचान के तौर पे)

Identity Proof या पहचान के तौर पर राशन कार्ड, वोटर कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस आदि दे सकते है,इन सारे Documents में से कोई एक Document लगाकर आप अपनी Identity Proof कर सकते है

2. Address Proof (अपने पते हेतु प्रमाण)

Address अर्थात पता के Proof के लिए पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड , वोटर कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल आदि लगा सकते है ।

3. Date Of Birth Proof (जन्म प्रमाण पत्र)

आप जन्म प्रमाण पत्र हेतु भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड या आपकी 10वीं या 12 वीं की Marksheet या ओरिजिनल सर्टिफिकेट जिसमे की जन्म- तिथि अंकित हो वो भी लगा सकते है

At what age PAN card is made?

PAN CARD आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी उम्र सीमा का मापदंड निर्धारित नहीं है।

Pan card eligibility

किसी भी उम्र का कोई भी आवेदक तभी पैनकार्ड बनवाने के लिए तभी eligible माना जायेगा जब उसके पास सारी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होना चाहिये।

यदि बालक या बालिका 18 वर्ष के कम का ही क्यों न हो। सिर्फ उसके लिए ये कंडीशन है कि नाबालिग आवेदको को PAN CARD बनवाने के लिए कुछ conditions का पालन करना पड़ता है।

पैन कार्ड के लिए शर्त ये है की नाबालिग बच्चे के पैन कार्ड आवेदन हेतु उनके माता-पिता आवेदन करेंगे।

What is Pan card fee?

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के अलावा, आप ऑनलाइन पैन कार्ड पुनर्मुद्रण के लिए सुधार, परिवर्तन या अनुरोध भी कर सकते हैं। आप पैन कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट UTITSL या NSDL पर आवेदन कर सकते हैं।

यदि communication address भारत में है, तो पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर लगाया जाने वाला शुल्क Rs.93 (exclusive of GST). In the case of a foreign communication address, the charges levied for applying for a PAN Card is Rs.864 (exclusive of GST)। भुगतान हो जाने के बाद, आपको संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे। पैन आवेदन केवल तभी processed किया जाएगा जब संबंधित दस्तावेज Submit किए गए हों।

Procedure for Existing Customers to Apply for an e-PAN

  • मौजूदा ग्राहकों के लिए ई-पैन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे उल्लिखित है:
  • Https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintDownloadEPan.html पर जाएं।
  • स्थायी खाता संख्या (पैन), आधार संख्या (व्यक्तियों के मामले में), जन्म तिथि, जीएसटीएन (वैकल्पिक), और कैप्चा जैसे विवरण दर्ज करें।
  • ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  1. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  2. ई-पैन डाउनलोड करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
  3. यदि आपने ईमेल आईडी और मोबाइल को अपडेट नहीं किया है, तो आपको पहले उस प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

How to Apply for a Reprint or Correction of PAN Details- Pan Card Correction

  • NSDL वेबसाइट पर पैन विवरण के पुनर्मुद्रण या सुधार के लिए आवेदन कैसे करें
  • चरण 1: एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाएँ: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContit.html
  • चरण 2: पैन परिवर्तन के लिए अनुरोध करते समय उपलब्ध 4 विकल्पों में से प्रासंगिक का चयन करें।
  • चरण 3: आवश्यक विवरण भरें।
  • चरण 4: आवश्यक राशि का भुगतान करें।
  • चरण 5: पावती का प्रिंट आउट लें और डाक द्वारा एनएसडीएल कार्यालय को भेजें। सुनिश्चित करें कि आप आवश्यक दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और जन्म तिथि का प्रमाण) भी मेल करते हैं।
  • चरण 6: आपको मौजूदा पैन कार्ड का प्रमाण भी देना होगा।
  • नोट: यह किसी भी व्यक्ति के लिए दो पैन नंबर के लिए कानून के खिलाफ है। फॉर्म 49A तभी भरें और जमा करें जब आप पहली बार पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हों।

पैन कार्ड के आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें और पैन कार्ड की अन्य जानकारी के लिए Pan card customer care number हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल कर सकते हैं।

IMPORTANT LINKS
Official WebsiteClick Here
pan card apply onlineClick Here
Regenerate Online Pan ApplicationClick Here
Download Pan Card Form 49AClick Here
pan card application statusClick Here
Check Payment StatusClick Here
Re-Print PAN CardClick Here
pan card correction formClick Here
pan card by aadhar cardClick Here

Pan card enquiry by name and date of birth

जिन्दगी की प्राथमिकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here