गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारा जिसके प्रति मन में सम्मान होता है जिसकी डांट में भी हमें एक अद्भुत ज्ञान होता है, वह जन्म देता है कई महान शख्सियतों को वही गुरु तो सबसे महान होता है

- यह धरती कहती है , अंबर कहता है , बस यही तराना गुरु जी
आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ है सारा जमाना
- जो शिल्पी छैनी से मुझ जैसा अनगढ़ पत्थर को दिया मनचाहा आकार बनाकर हमें अद्भुत आकार किया हमारे सपनों को साकार!