ईद मुबारक 2021- Eid Mubarak -Happy Eid ul Fitr

0
731

ईद मुबारक – Eid Mubarak-2021 Wishes in Hindi

ईद मुबारक दोस्तों … कोरोना वायरस के और लॉकडाउन के चलते भले ही इस वर्ष गले मिलकर ईद की बधाई  देना मुमकिन न हो लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव होती दुनिया में आप अपने ख़ास को मुबारकबाद मेसेज  भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं खास ईद मुबारक मेसेज , जिनके द्वारा आप अपने ख़ास लोगो को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं और अपनी ख़ुशी का इजहार कर सकते है ।

2021 में ईद उल फितर कब है?

इस साल देशभर में (Eid ul Fitr )  13 मई को ईद उल फ़ित्र का  त्योहार मनाया जाएगा।

ईद क्यों मनाई जाती है और ईद का इतिहास क्या है?

ऐसा माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी। इस जीत की खुशी में सभी का मुंह मीठा करवाया गया था, इसी दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रुप में मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार हिजरी संवत 2 यानी 624 ईस्वी में पहली बार ईद-उल-फितर मनाया गया था।

वहीं, ईद क्यों मनाते हैं इसके पीछे का एक कारण और भी है। पवित्र कुरान के मुताबिक, रजमान के पाक महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह एक दिन अपने बंदों को इनाम देता है, जो दिन ईद का होता है। वहीं अल्लाह के बंदे उनका शुक्रिया अदा करते हैं।

Eid Mubarak 2021

मोहब्बत  और अमन का पैगाम देता है ईद का त्योहार

ईद का त्योहार मोहब्बत और अमन के साथ सबको लेकर चलने के लिए जाना जाता है। ईद पर हर मुसलमान एक साथ नमाज अदा करते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस्लाम में जकात एक वाजिब है। जिसमें हर मुसलमान को धन, भोजन और कपड़े के रूप में कुछ न कुछ दान करने के लिए कहा गया है। कुरान में जकात अल-फित्र को जरूरी बताया है इसे रमजान के अंत में और लोगों को ईद की नमाज अदा करने से पहले दिया जाता है।

ईद कैसे मनाई जाती है

ईद की शुरुआत सुबह दिन की पहली नमाज़ के साथ होती है। जिसे सलात अल-फज्र भी कहते हैं। इसके बाद कुछ मीठा खाया जाता है। वैसे ईद पर सेवेई खाने की परंपरा है। फिर नए कपड़ें पहन कर ईदगाह में जाकर ईद की नमाज अदा की जाती है।

Eid Mubarak Wishes in Hindi

  • यह ईद आपके दिल में खुशी और मोहब्बत लेकर आये
    और खुदा आपके लिए कामयाबी के सभी मोके पैदा करे!
    ईद मुबारक।
  • हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
    मिले हर कदम पर रजा है खुदा
    फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
    ईद मुबारक 2021
  • बड़ा मुबारक नाम है तेरा
    मुबारक ईद हो तुझको
    जिसे तू देखना चाहे
    उसी की दीद हो तुझको
    आप सभी को ईद मुबारक
  • इस हवा को खुशबू मुबारक
    इस फिज़ा को मौसम मुबारक
    सभी दिलों को प्यार मुबारक
    आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
  • ईद मुबारक

Happy Eid ul Fitr-2021 Eid Mubarak Quotes, Wishes, Messages, Whatsapp Latest Status Download

खुदा आपको ईद के मुकद्दस मौके पर
आपको और आपके परिवार को तमाम खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कुबूल करे
ईद उल फ़ित्र की दिली मुबारकबाद !(Happy Eid)

  • ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
    आपका हर दिन ईद से कम न हो
    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
    जिसमें कोई दुख और गम न हो
    आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
  • दीए जलते और जगमगाते रहें
    हम आपको इसी तरह याद आते रहें
    जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
    आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
  • मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
    खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
    गम का साया कभी आप पर न आए,
    दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
    ईद मुबारक!
  • खुदा से की एक इबादत को मुकम्मल होते देखा है,
    मेने एक पंडित को काज़ी के गले लगते देखा है।
    थे मसरूफ वो दोनों इंसानियत के रंग में,
    मेने वहाँ न कोई हिन्दू न मुसलमां देखा है ।
    ईद मुबारक दोस्तों

चराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है।
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है।
ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है।
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है।
ईद मुबारक!

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Best Wishes हिंदी  के साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here