Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak

0
369
Milaad un Nabi Mubarak

आज Eid-e-Milad-un-Nabi (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) का त्योहार हिंदुस्तान में मनाया जा रहा है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को मनाते हैं।

यह त्योहार जो भारत और दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के लिए महान सामाजिक और धार्मिक प्रासंगिकता रखता है, Eid-e-Milad-un-Nabi या बस ईद-ए-मिलाद, पैगंबर मुहम्मद की जयंती का प्रतीक है। इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, मोहम्मद साहब का जन्म तीसरे माह में रबी-अल-अव्वर के 12वें दिन मक्का में हुआ था। इस वर्ष यह पर्व 30 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग प्रार्थनाओं के साथ जुलूस बहुत धूम धाम से निकालते हैं। वैसे तो इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और रिश्तेदारों के घर जाकर उन्हें मुबारकबाद देते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी  के चलते ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है । जहां सुन्नी समुदाय महीने के 12 वें दिन ईद-ए-मिलाद मनाता है, वहीं शिया समुदाय इसे 17 वें दिन मनाता है।

इस वर्ष, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 29 अक्टूबर, 2020 की शाम को शुरू होगी और 30 अक्टूबर, 2020 को समाप्त होगी।

आज मदीने में ऐसी फिजा लग रही है

कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है

जो मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा

यह तो जन्नत का जैसे पता लग रही है

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।

Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak

May your home be filled with happiness and joy on the day of Eid-E-Milad-Un-Nabi

May the blessings of Allah bring happiness in your life. Milad Un Nabi Mubarak!

May the noble teachings of the Prophet Muhammad (Peace be upon him) spread harmony, brotherhood and peace. Milad-un-Nabi Mubarak.

It is better to sit alone than in company with the bad, and it is better still to sit with the good than alone. It is better to speak to a seeker of knowledge than to remain silent, but silence is better than idle words. – Prophet Muhammad

Allah will cover up on the day of resurrection the defects (faults) of the one who covers up the faults of the others in this world. – Prophet Muhammad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here