Corona Virus Era के अनुभव और जिंदगी में बदलाव
Corona Virus Era (कोरोना काल ) ऐसा टाइम है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. Corona Era वायरस का कहर इस कदर फैला है कि इन्सान जिसे सामाजिक प्राणी कहा जाता है, उसे ही समाज से दूरी बना कर रहना पड़ रहा है. Corona Virus Will Change the World Permanently यह ऐसा समय है जब समस्याएं भी नई नई हैं, तो उन के समाधान भी. Corona Era अभी इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है. इसलिए Corona Era में लिए जा रहे कुछ फैसले भी अब लंबे समय तक आप के साथ रहेंगे.
Corona Virus महामारी के इस दौर ने जहां जीने के तरीकों को बदला है वहीं कई नई चुनौतियां भी पेश की हैं. आइए, जानते हैं इन नए बदलावों और उन से तालमेल बैठाने के तरीकों के बारे में..
मास्क पहनना ज़रूरी है
Corona Virus Era में Corona Virus से बचाव के लिए मास्क पहनना इन दिनों बहुत ज़रूरी हो गया है. मास्क अब लंबे समय तक साथी होने वाला है. इस का भविष्य में प्रयोग न केवल वायरस से बचाव कर सकेगा वरन यह रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहा है |

बुरे वक्त को मौके की तरह इस्तेमाल करते हुए बाजार में अभी से ही विभिन्न प्रकार के मास्क आने लगे हैं. भारत में विभिन्न प्रकार के मधुबनी और मंजूषा पेंटिंग वाले मास्क, डिजाइनरों द्वारा तैयार प्रिंटेड व संदेश लिखे तथा सूती कपड़े के 3 परतों वाले व कप मास्क आ गए हैं. चीन में फूलों की नक्काशी वाले सिल्क के तथा बच्चों व पशुप्रेमियों के लिए पशुओं की आकृति वाले मास्क बहुत तेजी से बन रहे हैं.

मास्क लगाने से इन्सान का आधा चेहरा ही दिखाई देता है, फलस्वरूप कई बार पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. इस बात को ध्यान में रख केरल के कोट्टयम व कोच्चि के कुछ डिजिटल स्टूडियो में मास्क पर चेहरे का वह भाग प्रिंट करने का कार्य शुरू किया है, जो मास्क के पीछे छिप जाता था. इस से मास्क लगाने पर भी व्यक्ति को पहचानने में असुविधा नहीं होगी. यह तकनीक जल्द ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली है.
यह तो अब तय है कि मास्क भविष्य में जीवन का अहम हिस्सा बन जाएगा क्योंकि जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं है |
Online Classes और Meeting का बढ़ा चलन
Corona Era में Lockdown के समय विभिन्न क्षेत्रों में Internet पर निर्भरता बहुत बढ़ गई है. कंप्यूटर, लैपटौप, मोबाइल फोन जीवन के अहम अंग बन कर सामने आए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लौकडाउन के दौरान इंटरनैट के प्रयोग में 30 % की बढ़ोतरी हुई है |

पुराने धारावाहिक और टीवी शो की वापसी
इस समय नए धारावाहिकों की शूटिंग न होने से टीवी पर पुराने कार्यक्रम दोहराए जा रहे हैं जैसे –रामायण ,महाभारत जो अपने समय के बहुत ही चर्चित टीवी सीरियल हुआ करते थे ,लॉकडाउन के समय दुबारा इन सीरियल ने नया रिकॉर्ड बना दिया ये भारत में देखे जाने वाले प्रमुख सीरियल बन गए |इस समय मनोरंजन के लिए लोग इंटरनैट का सहारा ले रहे हैं. लगभग 1.5 करोड़ लोगों का नैटफ्लिक्स से जुड़ जाना इंटरनैट पर लोगों की निर्भरता दर्शाता है.
भारत में शिक्षा के क्षेत्र में Online Classes की शुरुआत हुई है. शिक्षाविदों का मानना है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति अब दूर की बात नहीं है. भविष्य में इस बात पर विचारविमर्श कर शिक्षण का कुछ भाग कक्षा में तो कुछ Online करवाया जा सकता है.
Lock down में Students कैसे करें Time का सही इस्तेमाल
Corona Virus Era में Work from Home की एक नई शुरुआत

Lockdown के समय विभिन्न कार्यालयों के अधिकतर कर्मचारी Work from Home कर रहे हैं. प्राइवेट और सरकारी दोनों ही दफ्तरों में बैठकें गूगल हैंगआउट और जूम जैसे ऐप्स पर हो रही हैं. केंद्र व राज्य सरकारों के मंत्रियों की आपसी मीटिंग्स तथा विभिन्न इलाकों पर नजर रखने का कार्य भी औन लाइन किया जा रहा है. वीडियो कौन्फ्रेंसिंग का यह रूप एक सीमा तक भविष्य में भी अपनाया जाएगा. कार्यालयों में आए दिन की मीटिंग्स में खानेपीने व कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था में काफी खर्च हो जाता था जो अब काफी बचत हो रही है |.
[…] Corona Virus Will Change the World Permanently […]