चंद्रशेखर आजाद जयंती

0
944
Chandra shekhar azad Jayanti 23 July

भारत मां के अमर सपूत  और महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की  आज जयंती है उनका जन्म 23 जलाई 1906 को मध्य प्रदेश  के झाबुआ में हुआ था | आजाद के बचपन का नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था

चंद्रशेखर आजाद भारत माता का एक ऐसी वीर सपूत जो केवल 25 साल की उम्र में भारत माँ के लिए शहीद हो गया। चशेखर आज़ाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। उनके बलिदान  के बाद उनके द्वारा किया गया भारत की आज़ादी का आन्दोंलन  और तेज हो गया, उनसे प्रेरणा लेकर हजारों युवक स्वतंत्रता आन्दोलन में कूद पड़े। वे हमेशा कहते थे,

 मौत तो मेरी महबूबा है, में जब चाहूँगा गले लगा लूंगा। मै तो आजाद हूँ, आजाद ही मरूँगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here